इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है. पिछले करीब दो साल से जो रूट (Joe Root) अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से हर दिन कोई नया मुकाम हासिल कर रहे हैं. जो रूट ने अब टेस्ट क्रिकेट में 13वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को पछाड़ दिया है.

Continues below advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ही जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए. दो मैचों में दो शतक लगाकर जो रूट अब यूनिस खान के बाद सुनील गावस्कर से भी आगे निकल गए हैं. सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10,122 रन बनाए थे. लेकिन रूट 10,191 रन के साथ अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 13वें स्थान पर आ गए हैं. यूनिस खान 10,099 रन के साथ लिस्ट में 15वें पायदान पर हैं.

वॉ के रिकॉर्ड पर होगी नज़र

Continues below advertisement

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 15,921 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं जिन्होने 13,378 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस 13,289 रन के साथ लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं.

जो रूट जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसको देखते हुए ऐसा लगता है कि वो इस लिस्ट में आगे बढ़ते ही जाएंगे. जो रूट से आगे अब स्टीव वॉ का रिकॉर्ड है जिन्होंने 10,927 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं जो रूट की नज़र एलेन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ने पर भी होगी जिनके नाम 11,174 रन बनाए हैं.

Mithali Raj कोच रमेश पंवार के साथ विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बयां किया अपना दर्द