SRH vs RR: आज आईपीएल 2024 में क्वॉलीफायर-2 खेला जाएगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें चेपॉक में भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे भिडे़ंगी. इन दोनों टीमों के बीच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका सामना श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. लेकिन क्या आज चेपॉक में बारिश होगी? आज चेन्नई में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या इस अहम मैच में बारिश विलेन बन सकती है? बहरहाल, हम नजर डालेंगे कि क्या आज चेन्नई में बारिश विलेन बनेगी या फिर इस दौरान मौसम खुशनुमा बना रहेगा?

Continues below advertisement

आज चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

शुक्रवार को चेन्नई का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. लिहाजा, चेपॉक में खिलाड़ियों को गर्मी झेलनी पड़ेगी. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश के आसार बेहद कम हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज चेन्नई में बारिश के आसार तकरीबन 5 फीसदी हैं. हालांकि, चेन्नई का आसमान तकरीबन 50 फीसदी घने बादल से ढ़का रहेगा. लिहाजा, चेपॉक में आद्रता 75-80 फीसदी रहने का अनुमान है. दरअसल, बैंगलुरु समेत दक्षिण भारत के कई शहरों में लगातार बारिश का दौर जारी है, लेकिन अच्छी खबर है कि आज चेन्नई में बारिश के आसार बेहद कम है.

Continues below advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में बनाई जगह...

बताते चलें कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंच चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स मे क्वॉलीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराया. इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स ने क्वॉलीफायर-2 में अपनी जगह बनाई, जबकि फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सफर समाप्त हो गया. इस सीजन का फाइनल 26 मई को चेपॉक में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

RCB vs RR: अहमदाबाद ने 6 महीनों के भीतर दो बार तोड़ा किंग कोहली का दिल, 700 रनों का आंकड़ा बना मुसीबत!