Pat Cummins Reaction On MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया. इस तरह पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन की पहली जीत मिली. वहीं, मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस ने अपनी बात रखी. पैट कमिंस ने कहा कि यह वाकई शानदार जीत है. इस पिच पर बल्लेबाजी बहुत आसान थी. बल्लेबाजों ने आसानी से बड़े शॉट्स लगाए.


'आप 270 रनों के लिए नहीं खेलते, लेकिन आप...'


इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी पर प्रतिक्रिया दी. पैट कमिंस ने कहा कि इस बल्लेबाज ने अपनी मर्जी के मुताबिक मनचाहा शॉट लगाया. यह बल्लेबाज अपनी आजादी के साथ खेला. लिहाजा, आसानी से छक्के-चौके लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कहा कि आप 270 रनों के लिए नहीं खेलते, लेकिन आप पॉजिटिव जरूर खेलना चाहते हैं. आप आक्रामक क्रिकेट के अलावा गेम को बढ़ाते रहना चाहते हैं.


'हम जानते थे कि पिच के लिहाज से बड़ा स्कोर बनाना होगा'


पैट कमिंस ने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिहाज से शानदार विकेट थी. हम जानते थे कि पिच के लिहाज से बड़ा स्कोर बनाना होगा. इस मैदान पर अपने घरेलू फैंस के सामने खेलना मजेदार है. बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 246 रन ही बान सकी. इस तरह पैट कमिंस की टीम को 31 रनों से सीजन की पहली जीत नसीब हुई.


ये भी पढ़ें-


Fastest 50 in IPL: अभिषेक शर्मा ने जड़ा IPL 2024 का सबसे तेज अर्धशतक, हैदराबाद में आया तूफान


SRH vs MI: जैसे ही आउट हुए रोहित शर्मा, खुशी से उछल पड़ी काव्या मारन, दिलचस्प रिएक्शन वायरल