IPL Mini Auction: IPL मिनी ऑक्शन में इस बार 167 करोड़ रुपए में कुल 80 खिलाड़ी बिके. इन 80 खिलाड़ियों में युवाओं की तादाद बहुत ज्यादा रही. 30 से कम उम्र के 55 खिलाड़ी बिके, वहीं 30 से ज्यादा उम्र के 25 खिलाड़ियों को खरीदार मिले. 30 से ज्यादा उम्र वालों में जिनकी आयु 35 पार कर चुकी थी, उनके बिकने की संख्या महज 5 रही.


IPL फ्रेंचाइजियों ने इस बार युवाओं पर जमकर पैसा लुटाया. 25 से कम उम्र के 27 खिलाड़ियों पर 71.1 करोड़ रुपए खर्च किए गए. यानी प्रति खिलाड़ी 2.63 करोड़ रुपए खर्च हुए. 25 से 29 की उम्र वाली कैटेगरी में 28 खिलाड़ी बिके. इन 28 खिलाड़ियों पर 38.9 करोड़ रुपए खर्च किए गए. यानी यहां प्रति खिलाड़ी 1.39 करोड़ खर्च किए गए. 30 से 34 की उम्र के 20 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने 51.5 करोड़ लुटाए. यहां प्रति खिलाड़ी औसत 2.58 करोड़ रहा. वहीं 35+ उम्र के 5 खिलाड़ी 5.5 करोड़ में बिके. इस उम्र की कैटेगरी के प्रति खिलाड़ी औसत कीमत 1.10 करोड़ रही.






25 से कम उम्र के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी
सैम करन IPL ऑक्शन के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें 18.5 करोड़ रुपए कीमत मिली. वह महज 24 वर्ष के हैं. इसी तरह नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की उम्र महज 23 साल है. उन्हें 17.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक भी 13.25 करोड़ में बिके. इससे साबित होता है कि फ्रेंचाइजियों ने इस बार भविष्य को देखते हुए खिलाड़ियों पर बोली लगाई है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 Auction: नीलामी में इन 71 खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, देखिए अनसोल्ड प्लयेर्स लिस्ट