Steven Smith On Ahmedabad Pitch: इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच का खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जबकि नागपुर और दिल्ली टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इस तरह 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. दरअसल, अब तक इस सीरीज के तीनों टेस्ट मैच में स्पिन फ्रेंडली विकेट देखने को मिली है. इस विकेट पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद रही है. वहीं, दोनों टीमों के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं.


स्टीव स्मिथ ने बताया कैसी होगी विकेट?


गुरूवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. अहमदाबाद टेस्ट में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. बहरहाल, अहमदाबाद में किस तरह की विकेट होगी? क्या बाकी 3 टेस्ट मैचों की तरह अहमदाबाद की विकेट पर स्पिनरों को मदद मिलेगी... या फिर बल्लेबाज आसानी से रन बना पाएंगे? ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अहमदाबाद की विकेट पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, स्टीव स्मिथ का मानना है कि अहमदाबाद की विकेट बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होगी. इस विकेट पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होगा.


क्या मोटेरा में स्पिनरों को मिलेगी मदद?


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि अब तक सीरीज में स्पिनरों के अनुकूल विकेट रही हैं. नागपुर के अलावा दिल्ली और इंदौर की विकेट पर स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की, इन विकेटों पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली, लेकिन अहमदाबाद की विकेट अब तक बल्लेबाजों के लिए सीरीज की सबसे बेहतरीन विकेट होगी. इस विकेट पर बल्लेबाज शॉट खेल पाएंगे और आसानी से रन बना पाएंगे. दरअसल, स्टीव स्मिथ का मानना है कि अहमदाबाद की विकेट पर स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद नहीं होगी.


ये भी पढ़ें-


Steve Smith: अपनी बात का गलत मतलब निकालने पर भड़के स्टीव स्मिथ, ऐसे कर दी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खिंचाई