IND vs AUS 4th Test: स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है. इस आर्टिकल में स्टीव स्मिथ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई बातों को लिखा गया है. हालांकि इसमें कुछ बातें ऐसी लिखी गई जो स्मिथ ने कही ही नहीं थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई के इस टेंपररी कप्तान ने ट्विटर का सहारा लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खिंचाई की है.


स्टीव स्मिथ ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, वह फॉक्सस्पोर्ट्स की वेबसाइट का है. इस ऑस्ट्रेलियाई मीडिया वेबसाइट ने स्मिथ को कोट करते हुए उनकी कही सभी बातों को लिखा है. साथ ही यह भी लिखा है कि 'आपने देखा होगा कि यहां स्पिन को खेलना कितना मुश्किल है' स्मिथ ने इस कोट को अपने स्क्रीनशॉट में अंडरलाइन किया है और ट्वीट कर बताया कि असल में वह क्या कहना चाहते थे.


स्टीव स्मिथ ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे लगता है कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया. मैं पिछली सतहों पर तीन तेज गेंदबाज खिलाने के बारे में ऑस्ट्रेलिया में हो रही कमेंट्री के बारे में बात कर रहा था कि ऐसी बातें दिमाग को हिला देने वाली हैं. हम पिच देखेंगे और सोचेंगे कि यह भी पहले वाली पिचों की तरह है या नहीं, उसके बाद कोई फैसला लेंगे.'






अब तक नहीं खुला है पिच का राज़
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल (9 मार्च) से शुरू होना है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मुकाबले में किस तरह की पिच होगी. यानी यह पता नहीं है कि यह एक स्पिन फ्रैंडली विकेट होगा या इस पर बल्लेबाजों या फास्ट बॉलर्स को ज्यादा मदद मिलेगी. फिलहाल, स्मिथ का कहना है कि वह पिच को देखने के बाद ही अपनी प्लेइंग-11 तय करेंगे.


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli: घरेलू मैदानों पर पिछले दो साल में अश्विन ने बनाए कोहली से ज्यादा रन, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप