IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें आज (22 मार्च) एक बार फिर आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला होगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा. दोनों टीमें फिलहाल इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं, ऐसे में आज होने वाले मुकाबले का नतीजा ही सीरीज की विजेता का फैसला करेगा.

इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी थी लेकिन दूसरे मैच में उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 234 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से मात दी थी. यह भारत के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार थी.

फिलहाल, वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बराबरी की हैं. दोनों टीमों में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं. ऐसे में आज होने वाला निर्णायक मुकाबला कड़ी टक्कर वाला हो सकता है. चेन्नई के जिस मैदान पर यह मुकाबला खेला जाना है, वहां भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है, इसीलिए मैच निश्चित तौर पर रोमांचक हो सकता है. यहां ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत टीम इंडिया से ज्यादा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत को यहां अपने 13 में से 7 मुकाबलों में जीत मिली है.

कब और कहां देखें फाइनल मुकाबला?भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (22 मार्च) दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शामी, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्योयनिस, जोस इंगलिस, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, एडम जम्पा, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी.

यह भी पढ़ें...

Team India's ODIs Stats: वनडे क्रिकेट इतिहास में महज 6 बार 10 विकेट से हारी है भारतीय टीम, जानें कब-कब मिली ऐसी शर्मनाक हार