Danushka Gunathilaka: पिछले दिनों श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणातिलका पर रेप के गंभीर आरोप लगे थे. लेकिन अब इस मामले में दनुष्का गुणातिलका को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, दनुष्का गुणातिलका को क्लीन चीट मिल गई है. इस खिलाड़ी पर लगे रेप के आरोप झूठे निकले. ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स कोर्ट ने श्रीलंकाई क्रिकेटर को बेगुनाह करार दिया है.


दनुष्का गुणातिलका ने क्या कहा?


वहीं, दनुष्का गुणातिलका ने राहत मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मेरी लाइफ फिर से सामान्य हो गई, मैं बेहद खुश हूं... उन्होंने कहा कि मैं जल्द से जल्द क्रिकेट मैदान पर वापसी करना चाहता हूं. दोबारा क्रिकेट मैदान पर लौटने के लिए काफी उत्साहित हूं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में तकरीबन 5 महीने पहले दनुष्का गुणातिलका पर रेप का आरोप लगा था, लेकिन अब इस क्रिकेटर को क्लीन चिट मिल गई है.










ऐसा रहा है दनुष्का गुणातिलका का करियर


अब तक दनुष्का गुणातिलका ने श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा दनुष्का गुणातिलका ने 47 वनडे और 46 टी20 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है. दनुष्का गुणातिलका ने 8 टेस्ट मैचों में 299 रन बनाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में दनुष्का गुणातिलका की एवरेज 18.69 जबकि स्ट्राइक रेट 50.08 रही है. टेस्ट फॉर्मेट में दनुष्का गुणातिलका के नाम 2 अर्धशतकर दर्ज है. दनुष्का गुणातिलका ने 47 वनडे मैचों में 35.58 की एवरेज और 86.82 की स्ट्राइक रेट से 1601 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में दनुष्का गुणातिलका ने 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. दनुष्का गुणातिलका ने टी20 फॉर्मेट में 120.49 की स्ट्राइक रेट और 35.58 की एवरेज से 741 रन बानए हैं.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका को झटका, घर वापस लौटे कप्तान टेंबा बावुमा


Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला एक और गोल्ड, सरबजोत, अर्जुन और शिवा का कमाल