Temba Bavuma: वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा वापस अपने देश लौट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेंबा बावुमा को पारिवारिक कारणों के कारण वापस स्वदेश लौटना पड़ा है. साउथ अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. साउथ अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड क्रमशः 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को वार्म अप मैच खेलेगी. टेंबा बावुमा इन दोनों मैचों में नहीं खेल पाएंगे.


टेंबा बावुमा तब तक वापस भारत आ जाएंगे?


वहीं, वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को होगी. ऐसा माना जा रहा है कि टेंबा बावुमा तब तक वापस भारत आ जाएंगे. साउथ अफ्रीकी टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से करेगी. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम अपने दूसरे वर्ल्ड कप मुकाबले में 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी. टेंबा बावुमा की गैरमौजूदगी में एडन मार्करम टीम की अगुवाई करेंगे.









वर्ल्ड कप में इन टीमों के खिलाफ खेलेगा साउथ अफ्रीका


साउथ अफ्रीका अपना तीसरा मैच नीदरैंलड्स के खिलाफ खेलेगी. साउथ अफ्रीका और नीदरैंलड्स के बीच मुकाबला 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें 21 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम क्रमशः बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.


ये भी पढ़ें-


Roshibina Devi: सिल्वर मेडल जीतने के बाद मणिपुर को लेकर भावुक हुई रोशिबिना, हिंसा को बयां करते हुए निकले आंसू


Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला एक और गोल्ड, सरबजोत, अर्जुन और शिवा का कमाल