Dimuth Karunaratne: गाले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हरा दिया है. इस तरह 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी. गाले टेस्ट (Galle Test) में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) बेहद खुश नजर आए. उन्होंने इस जीत के बाद बड़ा बयान दिया है, साथ ही कई अहम बातों का जिक्र किया.


'हमारा फोकस बड़ा स्कोर बनाने पर था'


श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने कहा कि पहले मैच में हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन इस मैच में हमने शानदार वापसी की. उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में हमारा फोकस बड़ा स्कोर बनाने पर था. हमारे बल्लेबजों ने शानदार प्रदर्शन किया, इस वजह से हम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि यह विकेट अगले कुछ दिनों तक बल्लेबाजी के लिए बेहतर है.


'हमारे खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया'


गाले टेस्ट (Galle Test) के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने कहा कि दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने डबल सेंचुरी बनाई, वहीं बाकी बल्लेबाजों ने विकेटकीपर बल्लेबाज का अच्छा साथ निभाया. उन्होंने कहा कि इस सीरीज का रिजल्ट 2-0 हो सकता था, लेकिन खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया. वहीं, मैच में 12 विकेट लेने के बाद मैन ऑफ द मैच बने प्रभात जयसूर्या (Prabhat Jayasuriya) के बारे में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि इस गेंदबाज को शुरूआत से ही पता था कि मैच में उसका रोल अहम है. इस प्रदर्शन के बाद आगामी पाकिस्तान सीरीज में हम बेहतर आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे.


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games 2022: BCCI ने की भारतीय महिला टीम की घोषणा, हरमनप्रीत करेंगी कप्तान


IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मैच से पहले इंग्लैंड के कोच का बयान, स्टोक्स-रूट को लेकर कही खास बात