Sri Lanka U19 vs India U19 Asia Cup Final: दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. बारिश से बाधित इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 38 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 21.3 ओवर में 104 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. दरअसल, DLS नियम के हिसाब से भारत को 38 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य दिया गया था.






फ्लॉप रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज़


खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन उसका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ.


ओपनर Chamindu Wickramasinghe और Shevon Daniel की जोड़ी सिर्फ 15 रनों पर पवेलियन लौट गई. इसके बाद Anjala Bandara भी सिर्फ 9 रनों पर आउट हो गए. फिर क्या था, भारतीय गेंदबाज श्रीलंकाई टीम पर पूरी तरह से हावी हो गए और उसने नियमति अंतराल पर विकेट गंवाए. 


इस दौरान Sadisha Rajapaksa 14, Pawan Pathiraja 04, Ranuda Somarathne 07 और कप्तान Dunith Wellalage 9 रन बनाकर आउट हुए. वहीं Raveen de Silva 15 और Matheesha Pathirana 14 रनों पर पवेलियन लौटे. 


Angkrish Raghuvanshi ने जड़ा अर्धशतक


श्रीलंका से मिले 102 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट Harnoor Singh के रूप में गिरा. उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद  Angkrish Raghuvanshi ने 56 और Shaik Rasheed ने 31 रनों की पारी खेलकर भारत को खिताब जिता दिया.


Centurion में जीत के बावजूद इस भारतीय दिग्गज पर गिर सकती है गाज, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका