Celebration in Centurion: सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के जश्न मनाते कई वीडियो सामने आ रहे हैं. अब BCCI ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें जीत के बाद टीम इंडिया के ग्राउंड से लेकर रिसॉर्ट पहुंचने तक के कुछ खास पल साझा किए गए हैं. इस वीडियो के साथ BCCI ने लिखा है, '2021 का इससे बेहतर अंत और क्या हो सकता है'


इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलना आसान नहीं है. खासकर सेंचुरियन में. हमनें चार दिनों में यह टेस्ट जीतकर बताया कि हम बेहतर हैं. हमारी टीम अपनी पूरी ताकत से खेली. यह अच्छी बात है कि हम सीरीज में 1-0 से आगे हैं. दूसरे टेस्ट मैच में यह लीड विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का काम करेगी.


केएल राहुल कह रहे हैं, 'दक्षिण अफ्रीका के किले में उन्हें हराना वाकई बहुत खास रहा. यह हमारे लिए दूसरी खास जीत रही है. पहले गाबा में और अब सेंचुरियन में हम जीते हैं. यह बहुत खास है. मुझे उम्मीद है हम यह सीरीज जीत रहे हैं.'


वीडियो के आखिरी में जब टीम इंडिया अपने रिसॉर्ट पहुंचती है तो वहां का स्टाफ टीम का जबरदस्त स्वागत करता है. नाचते-गाते इन दक्षिण अफ्रीकी लोगों के साथ कप्तान विराट कोहली, मयंक अग्रवाल भी जमकर थिरकते नजर आते हैं. आर अश्विन और सिराज के साथ पुजारा भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं.






सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में 113 रन से मात दी. सेंचुरियन में टीम इंडिया की यह पहली जीत है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करने वाली पहली एशियाई टीम भी बन चुकी है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे है.


यह भी पढ़ें..


Cricket Meme: 'कोहली भज्जी की दूसरी मां'... हरभजन सिंह ने शेयर किया अपने B'day Wish का सुपर ट्रांसलेशन, पूरा मामला जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


Ross Taylor Retirement: Ross Taylor ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, यह सीरीज होगी आखिरी