South Africa vs India 2nd Test Johannesburg: Centurion में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैदान पर भारतीय टीम की यह पहली जीत है. विराट सेना ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज़ की शुरूआत की. अब सोमवार 3 जनवरी से सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. 


भले ही पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बाज़ी मारी है, लेकिन इसके बावजूद दूसरे टेस्ट से सीनियर बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की टीम से छुट्टी हो सकती है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में पुजारा फ्लॉप रहे थे. पहली पारी में वह शून्य पर पवेलियन लौटे थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 64 गेंदो में 16 रन बनाए थे. 


Ashes सीरीज़ पर कोरोना का साया, गाबा में शतक जड़ने वाले Travis Head चपेट में आए, अब तक 9 संक्रमित


पिछले दो सालों से नहीं लगाया शतक


पुजारा पिछले लंबे समय से बड़ी पारी खेलने में फेल रहे हैं. साल 2020 में उन्होंने सिर्फ 20.38 की औसत से रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 54 रन रहा था. वहीं 2021 में पुजारा ने 14 टेस्ट में 28.08 की औसत से 702 रन बनाए हैं. इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन रहा.


श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका


माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था. अय्यर ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 50.5 की औसत से 202 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अय्यर के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है. 


KL Rahul: 'शादी और पार्टी के ऑर्डर भी लेते हैं केएल राहुल', पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान