AUS vs SL ODI Series: श्रीलंका (Sri Lanka) ने मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को रोमांचक शिकस्त दी. कोलंबो में खेले गए इस डे-नाइट मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 259 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टारगेट से 5 रन दूर रह गई. श्रीलंका को आखिरी गेंद पर जीत नसीब हुई. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज भी अपने नाम कर ली. तीन दशक में यह पहली बार है जब श्रीलंका ने अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय सीरीज में शिकस्त दी है.


चरिथ असालंका ने संभाली श्रीलंका की पारी
श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने शुरुआती तीन विकेट महज 34 रन पर ही गंवा दिये थे. चरिथ असालंका (110) और धनंजय डी सिल्वा (60) ने लंकाई पारी को संभाला. दोनों के बीच 116 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद एक छोर से विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर असालंका जमे रहे. असालंका की शतक की बदौलत श्रीलंका टीम 250 पार कर सकी. श्रीलंका की टीम 49वें ओवर में 258 रन बनाकर ऑल आउट हुई.


ऑस्ट्रेलियाई टीम से अकेले वॉर्नर ने किया संघर्ष
259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही. कप्तान फिंच शू्न्य पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद एक छोर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का पवेलियन लौटना जारी रहा. वहीं दूसरी ओर वॉर्नर रन बरसाते रहे. वॉर्नर ने 99 रन की पारी खेली. उनके अलावा पैट कमिंस ने आखिरी में 35 रन बनाकर जीत की उम्मीद दी लेकिन यह नाकाफी रही. मैच की अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 254 रन पर ऑल आउट हो गई. और इस तरह यह मुकाबला श्रीलंका ने 4 रन से जीत लिया.


आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बनाने थे 19 रन
मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 19 रन की दरकार थी. कंगारू टीम अपने 9 विकेट खो चुकी थी. ऐसे में श्रीलंका की जीत आसान नजर आ रही थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मैथ्यू कुहनेमन ने इस ओवर में 3 चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया के जीत की उम्मीद जगा दी. अब आखिरी गेंद पर कुहनमेन को 5 रन बनाने थे. उन्होंने शनाका की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश की लेकिन ओवर कवर पर कैच दे बैठे.


श्रीलंका ने सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त
इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने दूसरा मुकाबला 26 रन और तीसरा मुकाबला 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी. अब सीरीज का चौथा मैच भी जीतकर श्रीलंका ने यह सीरीज अपने नाम कर ली है.


यह भी पढ़ें..


ODI Records: वनडे क्रिकेट के शुरुआती 35 साल में एक भी बार नहीं बने थे 400+ रन, पिछले 16 साल में 21 बार हो चुका है यह करिश्मा  


Ranji Trophy 2022: धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन कौन है रेस में शामिल