Ranji Trophy Final 2021-22: इस सीजन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मुंबई (Mumbai) के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला खूब बोला है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की अगुवाई वाली मुंबई टीम रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) में पहुंच चुकी है. मुंबई का फाइनल (Final) में मध्य प्रदेश (MP) से सामना होगा. इस बीच पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि पांच साल बाद अब वो आखिरकार अपने पहले डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) के कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) से आंख में आंख मिला सकते हैं. फिलहाल, चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) मध्य प्रदेश (MP) रणजी टीम के कोच हैं.


'चंद्रकांत सर काफी टफ इंसान हैं'


पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा कि तकरीबन हर किसी को पता है कि चंदू सर काफी टफ इंसान हैं. हमने कुछ मिनटों तक आपस में बात की. शायद हम दोनों ही फाइनल जोन (Final Zone) में चले गए हैं. इसलिए हमारे बीच ज्यादा बात नहीं हुई. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जीतना काफी अहम है. पांच साल पहले जब मैं फाइनल (Final) खेल रहा था तो चंद्रकांत सर कोच थे. शॉ ने कहा कि चंद्रकांत सर के खिलाफ फाइनल खेलना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें काफी मजा आने वाला है.


फाइनल में मुंबई के सामने होगी मध्य प्रदेश


गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी 2021-22 (Ranji Trophy 2021-22) का फाइनल 22 जून से मुंबई (Mumbai)और मध्य प्रदेश (MP) के बीच खेला जाएगा. दरअसल, मुंबई (Mumbai) की टीम रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की सबसे मजबूत टीमों में एक मानी जाती है. इस सीजन भी मुंबई (Mumbai) की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई की टीम इस सीजन रिकार्ड 47वीं बार फाइनल में पहुंची है. वहीं, मध्य प्रदेश (MP) दूसरी दफा रणजी ट्ऱॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final)में पहुंची है. इससे पहले मुंबई ने सेमीफाइनल मैच में उत्तराखंड (Uttrakhand) को 725 रनों के अंतर से हराया.


ये भी पढ़ें-


Shabaash Mithu Trailer: शाबाश मिठू के ट्रेलर की सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने की जमकर तारीफ, कही ये बात


KS Bharat: घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद ऐसे मिली IPL में जगह, अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा है यह विकेटकीपर