SL vs AFG 2nd ODI, Match Report: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 132 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया था. अफगानिस्तान के सामने मैच जीतने के लिए 324 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 42.1 ओवर में महज 191 रनों पर सिमट गई. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दाशुन शनाका की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 323 रन बनाए.


श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 132 रनों से हराया


श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 75 गेंदों पर 78 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि दिमुथ करूणारत्ने ने 62 गेंदों पर 52 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा, पथूम निशंका और धनंजय डी सिल्वा ने क्रमशः 44, 43 और 29 रनों की पारी खेली. जबकि श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका 13 गेंदों पर 23 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, वानेंदू हसरंगा ने 12 गेंदों पर 29 रन बना डाले. अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट झटके. मुजीब उर रहमान और नूर अहमद को 1-1 कामयाबी मिली.


अफगानिस्तान की पारी 191 रनों पर सिमटी


श्रीलंका के 323 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 42.1 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए हसमतुल्लाह शाहिदी और इब्राहिम जदरान ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. हसमतुल्लाह शाहिदी ने 62 गेंदों पर 57 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. जबकि इब्राहिम जदरान ने 75 गेंदों पर 54 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े. श्रीलंका के लिए वानेंदू हसरंगा और धनंजय डी सिल्वा ने 3-3 विकेट झटके. जबकि दुष्मंता चमीरा को 2 कामयाबी मिली. महीश तीक्ष्णा और कप्तान दाशुन शनाका ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, धनंजय डी सिल्वा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


ये भी पढ़ें-


Josh Hazlewood Ruled out: हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल, पढ़ें कैसा रहा है प्रदर्शन