Josh Hazelwood Replacement Michael Neser Stats: भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जोश हेजलवुड की जगह माइकल नेसर को टीम का हिस्सा बनाया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा.


क्या कहते हैं कि माइकल नेसर के आंकड़े?


अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी ने 2 टेस्ट मैचों में 16.71 की एवरेज से 7 विकेट झटके हैं. इसके अलावा माइकल नेसर ठीख-ठाक बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या माइकल नेसर भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जोश हेजलवुड की कमी को पूरी कर पाएंगे? लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि माइकल नेसर ने घरेलू क्रिकेट के अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है. वहीं, आईपीएल में माइकल नेसर पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.


ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी दोनों टीमें


गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमें इंग्लैंड के ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी. बताते चलें कि जोश हेजलवुड आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हैं. हेजलवुड के बाद किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. इसी वजह से भारत के खिलाफ फाइनल में नहीं खेलेंगे. हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं.


ये भी पढ़ें-


Ben Stokes: अपनी कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट खेलने का बदल दिया अंदाज, जानिए बेन स्टोक्स के बर्थडे पर उनके बारे में रोचक फैक्ट्स