South Africa vs Australia: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दक्षिण अफ्रीका लगातार तीन वनडे मैचों में 100 रनों से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है. उसने पांचवें और आखिरी वनडे में 122 रनों से जीत दर्ज की. यह मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया. हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.


दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने उसे पहले मैच में 3 विकेट से हराया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में 123 रनों से मात दी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने सीरीज का तीसरा मैच 111 रनों से जीता. इसके बाद चौथा मैच 164 रनों से अपने नाम किया. वहीं पांचवें मुकाबले में 122 रनों से जीत हासिल की.


दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें मैच में पहले बैटिंग करते हुए 315 रन बनाए. इस दौरान एडिन मार्करम ने 93 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 193 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानेसन ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 8 ओवरों में 39 रन देकर 5 विकेट लिए. अफ्रीकी टीम 100 रनों के अंतर से लगातार तीन वनडे जीतने वाली पहली टीम बन गई है.


दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा मार्नस लाबुशेन ने बनाए. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन ने 5 मैचों में 283 रन बनाए. इस मामले में क्लासेन दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 5 मैचों में 243 रन बनाए. मार्करम तीसरे नंबर पर रहे. मार्करम ने 5 मैचों में 225 रन बनाए. केशव महाराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए. एडम जाम्पा ने भी 8 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें : Shraddha Kapoor IND vs SL Final: तो क्या सिराज की घातक गेंदबाजी से परेशान हो गईं श्रद्धा कपूर? भारत की जीत के बाद पूछा सवाल