Mohammed Siraj Team India: मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में खतरनाक गेंदबाजी कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. सिराज ने इस मुकाबले में 6 विकेट लिए. लेकिन सिराज के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा है. उन्होंने काफी मेहनत और मुश्किलों का सामना कर टीम इंडिया में जगह बनाई. सिराज ने डेब्यू में खराब प्रदर्शन किया था. इसके बाद वे बाहर हो सकते थे, लेकिन विराट कोहली ने भरोसा जताया और मौका दिया. इसके साथ-साथ सिराज की मेहनत ने भी अहम भूमिका निभाई.


दरअसल सिराज को 2019 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला गया. सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने सिराज के ओवरों में काफी रन बटोरे. सिराज ने 10 ओवरों में 76 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके. इसके बाद सिराज 2022 तक भारत की वनडे टीम से बाहर रहे. 


सिराज की वनडे टीम में 2022 में वापसी हुई. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मौका दिया गया. इससे पहले वे 2020 में टेस्ट डेब्यू कर चुके थे. सिराज ने टेस्ट डेब्यू मैच में कुल पांच विकेट लिए. वहीं वनडे टीम में वापसी के बाद अच्छा परफॉर्म किया. सिराज के लिए 2019 तक का वक्त काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. हालांकि वे घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. सिराज पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भी भरोसा जताया. इसका उन्हें फायदा मिला.


सिराज ने एशिया कप 2023 में दमदार प्रदर्शन कर एक बार फिर से खुद को साबित किया है. उन्होंने अब तक 29 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 53 विकेट लिए हैं. सिराज ने 21 टेस्ट मैचों में 59 विकेट लिए हैं. अहम बात यह है कि विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी सिराज पर भरोसा करते हैं. वे इस समय टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक का मजबूत हिस्सा बन चुके हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs SL Final: एशिया कप जीत पर अजय देवगन ने दी टीम इंडिया को बधाई, सिराज के लिए लिखी ये बात