South Africa vs India 1st ODI: Paarl के Boland Park में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में चार विकेट पर 296 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 265 रन ही बना सकी. 


बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाजों ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन किया. Lungi Ngidi, Tabraiz Shamsi और Andile Phehlukwayo ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं Keshav Maharaj और Aiden Markram को एक-एक सफलता मिली. 


धवन और कोहली के अर्धशतक पर फिरा पानी


दक्षिण अफ्रीका से मिले 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा. राहुल 17 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एडन मार्करम ने विकेट के पीछे कैट आउट कराया. 


इसके बाद किंग कोहली और शिखर धवन ने 92 रनों की साझेदारी की. धवन ने 10 चौकों की मदद से 84 गेंदों में 79 रन बनाए. वहीं कोहली ने 63 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. 


इन दोनों के आउट होते ही मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. इस दौरान ऋषभ पंत 16, श्रेयस अय्यर 17, वेंकटेश अय्यर 02 और रविचंद्रन अश्विन सात रन बनाकर आउट हुए. 


अंत में शार्दुल ठाकुर ने 43 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर पाए. ठाकुर ने पांच चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं जसप्रीत बुमराह 23 गेंदों में 14 रनों पर नाबाद लौटे.


ICC ने किया साल 2021 की बेस्ट टी20 टीम का एलान, किसी भारतीय को नहीं दी जगह, बाबर आज़म को बनाया कप्तान


दक्षिण अफ्रीका ने बनाए थे 296 रन


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी. सलामी बल्लेबाज़ Janneman Malan सिर्फ छह रनों पर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद 58 रनों पर मेज़बान टीम को दूसरा झटका लगा. इस बार क्विंटन डिकॉक आउट हुए. उन्होंने 41 गेंदों में दो चौकों की मदद से 27 रन बनाए. इसके बाद एडन मार्करम 4 रनों पर रन आउट हो गए. 


18वें ओवर में सिर्फ 68 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद टेंबा बावुमा और रासी वान डर डुसेन ने पारी को संभाला और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. बावुमा ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. वहीं डुसेन ने भी अपना दूसरा वनडे शतक जड़ा. 


कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने 110 रन बनाए. वहीं रासी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली. बावुमा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान आठ चौके जड़े और 143 गेंदों का सामना किया. वहीं डुसेन ने 96 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और चार छक्के लगाए. 


बावुमा ने और डुसेन ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. भारत के खिलाफ वनडे में चौथे विकेट के लिए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. वहीं डेविड मिलर दो रनों पर नाबाद रहे. 


भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली. उन्होंने अपने 10 ओवर में 53 रन दिए. वहीं शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को कोई सफलता नहीं मिली. इन्होंने क्रमश: 72, 64 और 53 रन दिए.


Watch: सिर्फ 64 गेंदों में Glenn Maxwell ने खेली नाबाद 154 रनों की पारी, टीम ने 20 ओवर में बनाए 273 रन