Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes: ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश लीग में तूफानी बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की शानदार फॉर्म जारी है. आज होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ मुकाबले में मैक्सवेल ने सिर्फ 64 गेंदों में नाबाद 154 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. 

मैक्सवेल ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वहीं 64 गेंदो में नाबाद 154 रनों की पारी खेली. इस दौरान मैक्सवेल के बल्ले से 22 चौके और चार छक्के निकले. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 240.62 का रहा. 

टीम ने बनाए 273 रन

मैक्सवेल की नाबाद 154 रनों की तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए. बिग बैश लीग में किसी भी टीम का यह सर्वाधिक स्कोर है.  

मैक्सवेल के नाम हुए ये रिकॉर्ड

बिग बैश लीग के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज़ ने 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. वहीं मैक्सवेल ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस लीग के इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज़ शतक है.  

मैक्सवेल ने जड़ा दूसरा शतक

बिग बैश लीग के इस सीज़न के में ग्लेन मैक्सवेल का यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 57 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. तब मैक्सवेल के बल्ले से 12 चौके और तीन छक्के निकले थे. 

South Africa में सिर्फ एक बार वनडे सीरीज़ जीती है Team India, जानिए किसकी कप्तानी में मिली थी जीत