दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भारत दौरे से पहले अपनी टीम की नींद खराब करना नहीं चाहते लेकिन हां उन्होंने अपने खिलाड़ियों को टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजी को देखते हुए खराब समय के लिए तैयार होने के लिए कह दिया है. इसी महीने से दक्षिण अफ्रीका और भारत एक दूसरे से भिड़ेंगे.


टीम यहां टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी जिसकी शुरूआत 15 सितंबर से होने जा रही है. इसके बाद तीन टेस्ट मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी जहां पहला मैच 2 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

क्विंटन ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरी तैयारी करेंगे जिससे अगर कोई खराब समय भी आया तो हम उसके लिए तैयार रहें. डी कॉक टी20 की कप्तानी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, सच कहूं तो ये मुझे भी नहीं पता कि भारत दौरे पर हमारे लिए क्या परिस्थितियां होंगी. टी20 में पिच काफी अच्छे होते हैं. ये हम आईपीएल में भी देख चुके हैं.

लेकिन टेस्ट मैच में कहानी अलग होती है और एक दिन में ही सब कुछ बदल सकता है. यहां आपको दिमाग लगाना होगा क्योंकि इसमें मौसम का कोई रोल नहीं हैं.

पिछले दौरे पर 0-3 से मिली हार को देखते हुए उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी ऐसे पिच पर खेलने के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए हम इस बार शुरू से ही तैयारी करेंगे. मैं इस बार आंखे खोलकर रखूंगा और उम्मीद है इस बार कुछ अच्छे विकेट मिलेंगे.