Team India Coaching Staff: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. इस बार विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. वहीं इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. भारतीय टीम के सदस्यों के साथ कोच समेत 16 सदस्यों का बैकरूम स्टॉफ भी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. भारतीय टीम के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पराग महाम्ब्रे समेत कुल 16 सदस्यीय स्टॉफ टी20 ऑस्ट्रेलिया गए हैं.


टीम के साथ 16 सदस्यीय स्टॉफ भी गए ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. वहीं टीम के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत कुल 16 बैकरूम स्टॉफ भी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. यह स्टॉफ टीम को ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए हर संभव मदद करेंगे. आपको बता दें कि भारतीय टीम 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा.


ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले 16 सदस्यीय भारतीय स्टॉफ


राहुल द्रविड़ – हेड कोच


विक्रम राठौर – बैटिंग कोच


पराग महाम्ब्रे – बॉलिंग कोच


टी दिलीप – फील्डिंग कोच


पैडी ऑप्टन – मेंटल कोच


कमलेश जैन – हेड फिजियोथेरेपिस्ट


मोउलिन पारिख – मीडिया मैनेजर


नुवान सेनेविरातने – थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट


योगेश परमार – असिस्टेंट फिजियो


रविंद्र दोपिहोडे – सिक्योरिटी लियासन ऑफिसर


अरूण कनाडे


हरि मोहन – टीम वीडियो एनालिस्ट


डॉ. चार्ल्स मिन्ज – टीम डॉक्टर


दयानन्द गरानी – थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट


सोहम देसाई – स्ट्रेंथ कोच


भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना
टी20 विश्वकप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. इस बार विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. इसके लिए भारतीय टीम जल्द ही रवाना हो गई है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलने से पहले फोटोशूट करवाया. इस दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहा. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फोटो बीसीसीआई ने ट्वीट की है. इसके साथ-साथ कुछ खिलाड़ियों ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से भी तस्वीरें शेयर की हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल एक फ्रेम में नजर आए.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: बुमराह और जडेजा के बिना भी वर्ल्ड कप जीत सकती है टीम इंडिया, भारतीय टीम के पूर्व कोच का बड़ा दावा


T20 World Cup: आधे इंटरनेशनल मैचों से गायब रहे राहुल-कोहली ने IPL में खेले सभी मैच, जानें टी20 विश्वकप से पहले कैसा रहा रिकॉर्ड