World Cup 2023 South Africa vs Afghanistan: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. बावुमा ने रासी वैन डेर ड्यूसेन की तारीफ की. ड्यूसेन ने 76 रनों की नाबाद पारी खेली. गेराल्ड कोएत्ज़ी ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट लिए. 


अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने कहा, ''हमने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए भी अच्छा परफॉर्म किया. इस जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा और इसे आगे भी बरकरार रखेंगे रासी की पारी शानदार ही. बाकी खिलाड़ी भी इस तरह से खेल रहे थे. हम यहां आगे भी खेलना चाहेंगे. हमारे सामने फाइनल से पहले बस ऑस्ट्रेलिया की चुनौती रहेगी.''


गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 244 रन बनाए. इस दौरान अजमतुल्लाह ने 97 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए कोएत्ज़ी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 44 रन देकर 4 विकेट लिए. लुंगी एंगिडी ने 2 विकेट लिए. केशव महाराज को भी 2 विकेट मिले. फेहलुकवायो को एक सफलता हाथ लगी. 


अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 47.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए रासी ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. क्विंटन डि कॉक ने 47 गेंदों में 41 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. फेहलुकवायो ने नाबाद 39 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया. डेविड मिलर ने नाबाद 24 रन बनाए. मार्करम ने 25 रनों की पारी खेली.


यह भी पढ़ें : श्रीलंका पर ICC के बैन का वर्ल्ड कप पर क्या होगा असर? अब 2024 टी20 विश्व कप में भी नहीं ले सकेगी हिस्सा