England vs South Africa Full Match Highlights: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया. हेनरिक क्लासेन (67 गेंद 109 रन) के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से धूल चटाई. वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी हार है. 


दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 7 विकेट पर 399 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 170 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने सिर्फ 100 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मार्क वुड नाबाद 43 और गस एटकिंसन 35 ने हार के अंतर को कम किया. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की इस विश्व कप में यह तीसरी हार है. 


इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉप


दक्षिण अफ्रीका से मिले 400 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज लड़ता हुआ नहीं दिखाई दिया. पहले जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जो रूट 02 और डेविड मलान 06 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बेयरस्टो को लुंगी नगिदी ने आउट किया, वहीं रूट और मलान को यानसेन ने पवेलियन भेजा. 


24 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद सभी की नजरें बेन स्टोक्स पर थीं, लेकिन वह भी अफ्रीकी गेंदबाजों का ज्यादा देर सामना नहीं कर सके. स्टोक्स पांच रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद जोस बटलर और हैरी ब्रूक ने बड़े शॉट्स खेले, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. 


जोस बटलर सात गेंद में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 15 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हैरी ब्रूक ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए. इसके बाद डेविड विली 12 और आदिल रशीद 10 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह इंग्लैंड ने सिर्फ 100 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे. 


रीस टॉप्ले चोटिल थे, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 9 विकेट ही गिराने थे. हालांकि, मार्क वुड ने 17 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 43 और गस एटकिंसन ने 21 गेंदों में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया. 


दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं मार्को यानसेन ने 35 रन देकर दो विकेट निकाले. इसके अलावा गेराल्ड कोएटजी को तीन सफलता मिलीं. उन्होंने चार ओवर में 35 रन दिए. 


इससे पहले बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 109 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं रीजा हेंड्रिक्स ने 85, वान डर डुसेन ने 60 और मार्को यानसेन ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली. 


यह भी पढ़ें-


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 चुनना होगा मुश्किल, प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार और ईशान किशन को ये क्या हो गया?