SL vs NED Match Report: श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस तरह वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंकाई टीम को पहली जीत मिली. श्रीलंका के सामने 263 रनों का लक्ष्य था. श्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की जीत के हीरो सदीरा समरविक्रमा रहे. सदीरा समरविक्रमा 107 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े.


नीदरलैंड्स के लिए आर्यन दत्त सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. आर्यन दत्त ने 10 ओवर में 44 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा पॉल वॉन मीकेरन और कॉलिन एकरमैन को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.


नीदरलैंड्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 49.4 ओवर में 262 रनों पर सिमट गई. नीदरलैंड्स के लिए एंगलब्रेंट ने सबसे ज्यादा 82 गेंदों पर 70 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा वान वीक ने 75 गेंदों पर 59 रनों का योगदान दिया. जबकि एकरमैन ने 32 गेंदों पर 29 रन बनाए.


श्रीलंका की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?


नीदरलैंड्स को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम को 1 स्थान का फायदा हुआ है. दरअसल, इससे पहले श्रीलंकाई टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानि दसवें नंबर थी, लेकिन इस जीत के बाद नौवें नंबर पर आ गई है. अब श्रीलंका के 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, नीदरलैंड्स प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर काबिज है. नीदरलैंड्स के भी 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है. जबकि भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड के 4 मैचों में बराबर 8-8 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन कीवी टीम का नेट रन रेट भारत से बेहतर है.


ये भी पढ़ें-


Ravindra Jadeja: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा झटका! हार्दिक के बाद रवींद्र जडेजा हुए चोटिल


ENG vs SA: मुंबई में आया हेनरिक क्लासेन का तूफान, इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 61 गेंद में शतक जड़ मचाई सनसनी