SA vs BAN Innings Report: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक जड़ा. दरअसल, एक वक्त साउथ अफ्रीकी टीम 36 रनों पर 2 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन क्विंटन डी कॉक और एडन मार्करम ने अच्छी पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया.


क्विंटन डी कॉक ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी


क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंदों पर 174 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 7 छक्के जड़े. क्विंटन डी कॉक तूफानी पारी खेलने के बाद हसन महमूद का शिकार बने. जबकि साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम 69 गेंदों पर 60 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए. वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हुए. हेनरिक क्लासेन भी हसन महमूद का शिकार बने.


आखिरी ओवरों मे डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. डेविड मिलर ने 15 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के जड़े.


शुरूआती झटकों के बाद डी कॉक और मार्करम ने संभाला


साउथ अफ्रीका को पहला झटका 33 रनों के स्कोर पर लगा. रीजा हेनरिक्स 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवैलियन लौटे. रीजा हेनरिक्स को शोरिफुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया. रासी वान डैर डुसैन के रूप में साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा. उन्होंने 7 गेंदों पर 1 रन बनाया. इस खिलाड़ी को मेंहदी हसन मिराज ने आउट किया. वहीं, इसके बाद साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका 167 रनों के स्कोर पर लगा. साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम को शाकिब अल हसन ने पवैलियन का रास्ता दिखाया.


ऐसा रहा बांग्लादेशी गेंदबाजों का हाल...


बांग्लादेशी गेंदबाजों के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. हसन महमूद ने 6 ओवर में 67 रन देकर 2 खिलाड़ियों के आउट किया. इसके अलावा मेंहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम और कप्तान शाकिब अल हसन को 1-1 कामयाबी मिली.


प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों कहां हैं?


साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. अब तक साउथ अफ्रीका ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 जीत मिली है, जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज है. अब तक बांग्लादेश ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार इतना बुरा हारा पाकिस्तान, अफगानिस्तान ने बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड


Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की होगी छुट्टी! पूर्व दिग्गजों ने जमकर निकाली भड़ास