SA vs AUS Innings Report: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतकीय पारी खेली. क्विंटन डी कॉक ने 106 गेंदों पर 109 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, एडन मार्करम ने 44 गेंदों पर 56 रनों का योगदान दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.


ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम जंपा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत शानदार रही. साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक और टेंबा बावूमा ने 19.4 ओवर में 108 रन जोड़े. टेंबा बावूमा ने 55 गेंदों पर 35 रन बनाए. रासी वान डैर डुसैन ने 30 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन ने 27 गेंदों पर 29 रनों की अहम पारी खेली. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए. जबकि डेविड मिलर 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर चलते बने.


वहीं, ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने निराशाजनक फील्डिंग का नजारा पेश किया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के फील्डरों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबादों के 6 कैच टपकाए.


ऑस्ट्रेलिया को पहली जीत का इंतजार...


ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. वहीं, साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रनों के बड़े अंतर से हराया. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में पहली जीत का इंतजार है. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान जाना चाहते हैं अहमदाबाद? आईफोन 15 से ज्यादा चुकानी होगी कीमत


World Cup 2023: 'हमास' का समर्थन करने पर मोहम्मद रिज़वान के खिलाफ होगा एक्शन? आईसीसी ने तोड़ी चुप्पी