IND vs PAK Hotel And Flights Price: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. लेकिन क्या आप भी भारत-पाकिस्तान मैच देखने अहमदाबाद जा रहे हैं? अगर हां... तो जरा संभल जाईए. दरअसल, अगर आप भारत-पाकिस्तान मैच देखने जा रहे हैं तो आपको आईफोन से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. भारत-पाकिस्तान मुकाबले के कारण हवाई टिकट्स और होटलों के दाम आसमान छू रहे हैं. अगर आप अहमदाबाद में होटल की सोच रहे हैं तो आपको 2 रात के लिए 43 हजार रूपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.


आसमान छू रहे फ्लाइट्स और होटलों के दाम...


वहीं, अगर आप दिल्ली से अहमदाबाद जाने की सोच रहे हैं तो आपको 10 हजार रूपए तक खर्च करने होंगे. जबकि दिल्ली और अहमदाबाद के बीच नॉर्मल फ्लाइट्स चार्ज तकरीबन 3 हजार रूपए हैं. लेकिन इस वक्त आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट्स की कालाबाजारी जोरों पर हैं. क्रिकेट फैंस को नॉर्मल चार्ज से ज्यादा टिकट के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट फैंस किसी भी तरह टिकट हासिल करना चाहते हैं.


लगातार तीसरी जीत पर दोनों टीमों की नजरें...


गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया. जबकि पाकिस्तान ने अपने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया. इस तरह दोनों टीमें अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है. बहरहाल, अब दोनों टीमें अपने तीसरे मुकाबले में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: 'हमास' का समर्थन करने पर मोहम्मद रिज़वान के खिलाफ होगा एक्शन? आईसीसी ने तोड़ी चुप्पी


IND vs AFG: जसप्रीत बुमराह 4 विकेट लेकर भी खुश नहीं, मलाल को जीत के बाद बयां किया