South Africa A vs India A 3rd Unofficial Test: मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन (Mangaung Oval, Bloemfontein) में खेले जा रहे इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी का बोलबाला रहा. सैनी ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं मेज़बान दक्षिण अफ्रीका-ए ने सात विकेट पर 249 रन बनाए.


सरेल एर्वी, टोनी डे जोर्जी और खाया जोंडो ने जड़े अर्धशतक


दक्षिण अफ्रीका-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. हालांकि, नवदीप सैनी ने मेज़बान टीम के कप्तान पीटर मलान (Pieter Malan) का यह फैसला उन्हें शून्य पर आउट कर गलत साबित किया. इसके बाद जुबैर हमज़ा (Zubayr Hamza) सौरभ कुमार की गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, ओपनर सरेल एर्वी (Sarel Erwee) एक छोर पर डटे रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया.


एर्वी ने 75 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टोनी डे जोर्जी (Tony de Zorzi) ने 58 और खाया जोंडो (Khaya Zondo) ने 56 रनों की शानदार पारी खेली. Sinethemba Qeshile ने 22 रन बनाए. 


पहले दिल का खेल खत्म होने के बाद मार्को जानसेन (Marco Jansen) चार और मिगेल प्रीटोरियस (Migael Pretorius) एक रन पर नाबाद लौटे. वहीं भारत के लिए नवदीप सैनी ने 42 रन देकर तीन और सौरभ कुमार ने 52 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा दीपक चाहर ने एक विकेट लिया.


पहले दो टेस्ट रहे थे ड्रॉ


बता दें कि इंडिया-ए की टीम तीन अनऑफिशियल टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई है. इससे पहले मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन में ही पहला और दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला गया था. वहीं दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे थे.