Time Out In Cricketing World: वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश-श्रीलंका मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट होना, एक बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. वह क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जो टाइम आउट दिए गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यह अनचाहा रिकॉर्ड आज से 16 साल पहले बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के खाते में जा सकता था? नहीं पता है तो हम आपको यह पूरी कहानी सुनाते हैं.


साल 2007 में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थी. दोनों टीमों के बीच केपटाउन में टेस्ट मैच खेला जा रहा था. मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में महज छह रन पर ही अपनी सलामी जोड़ी को गंवा दिया था. टीम इंडिया को सहवाग और जाफर के इतनी जल्द आउट होने की उम्मीद नहीं थी. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सचिन तेंदुलकर को आना था लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान लंबे टाइम तक मैदान से बाहर रहे थे. वह निश्चित ओवरों की संख्या होने तक बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकते थे.


उधर, सौरव गांगुली भी उस वक्त बिना तैयारी के बैठे हुए थे. टेस्ट क्रिकेट में तब विकेट के बाद नए बल्लेबाज के क्रीज में पहुंचने का समय तीन मिनट था. ऐसे में गांगुली आनन-फानन में बल्लेबाजी के लिए जाने की तैयारी करने लगे. उन्हें 6 मिनट का समय लग गया. उस दौर में प्रोटियाज टीम की कमान ग्रीम स्मिथ के हाथों में थी. अंपायर ने स्मिथ को टाइम आउट लेने के विकल्प के बारे में जानकारी दे दी थी. लेकिन स्मिथ ने खेल भावना दिखाते हुए यह अपील नहीं की और गांगुली टाइम आउट होने से बच गए. अगर तब स्मिथ अपील कर देते तो शायद एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते.


कैसे टाइम आउट का शिकार बने मैथ्यूज?
सोमवार (6 नवंबर) को दिल्ली में हुए बांग्लादेश-श्रीलंका वर्ल्ड कप मुकाबले में पहली पारी के 25वें ओवर में जब शाकिब ने लंकाई बल्लेबाज सादीरा समरविक्रमा को आउट कर दिया तो इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने स्ट्राइक लेने में दो मिनट से ज्यादा का समय ले लिया. वे तय समय पर क्रीज पर तो आ गए लेकिन उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया. यहां उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया. इधर, ड्रेसिंग रूम से नया हेलमेट आने में ज्यादा वक्त लगा और उधर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को आउट देने की अपील कर दी. नियमों के मुताबिक मैथ्यूज को आउट दे दिया गया. क्रिकेट जगत में फिलहाल इसी घटना को लेकर चर्चाएं चल रही हैं.


यह भी पढ़ें..


Time Out: 'मुझे नहीं लगता कोई और टीम ऐसा करती', मैच के बाद शाकिब और बांग्लादेश पर खूब भड़के एंजेलो मैथ्यूज