Angelo Mathews on Shakib Al hasan: क्रिकेट इतिहास के पहले टाइम आउट बनने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाने के बाद श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश की पूरी टीम और कप्तान शाकिब अल हसन पर खूब भड़कते नजर आए. बांग्लादेश-श्रीलंका के वर्ल्ड कप मुकाबले के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए यह तक कह दिया कि वह बांग्लादेश और शाकिब का पहले बहुत सम्मान करते थे लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक बहुत शर्मनाक हरकत थी और कोई और टीम होती तो ऐसा कभी नहीं करती.


बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सोमवार को दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप मुकाबला में श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में जब शाकिब ने सादीरा समरविक्रमा को आउट कर दिया तो इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने स्ट्राइक लेने में दो मिनट से ज्यादा का समय ले लिया. वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूटा और उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया. ड्रेसिंग रूम से नया हेलमेट आने में ज्यादा वक्त लगा तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को आउट देने की अपील कर डाली. यहां मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया. इसी घटना को लेकर मैथ्यूज मैच के बाद शाकिब पर खूब भड़के


'इस तरह से क्रिकेट खेलना शर्मनाक'
एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, 'मैं आज से पहले शाकिब और बांग्लादेश का काफी सम्मान करता था लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाउंगा. मैं समय बर्बाद नहीं कर रहा था. हर कोई देख सकता है कि मैं क्रीज पर आ चुका था लेकिन मेरे हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया. यह सामान के खराब होने का मामला था. शाकिब और बांग्लादेश की यह हरकत शर्मनाक थी. इस तरह क्रिकेट खेलना वाकई शर्मनाक है. मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश के अलावा कोई और टीम ऐसा करती.'


'मैं पांच सेकंड पहले क्रीज पर आ चुका था'
मैथ्यूज ने कहा, 'मैंने शाकिब से अपील वापस लेने के लिए भी कहा लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया. हमारे पास वीडियो प्रूफ है कि मैं टाइम पर क्रीज में आ गया था. मेरे पास पांच सेकेंड बचे थे. अगर इसके बाद मेरे हेलमेट में दिक्कत आ गई तो मैं क्या कर सकता हूं. यह खिलाड़ी की सुरक्षा का सवाल है. मैं बिना हेलमेट के कैसे खेल सकता था, फिर चाहे वह स्पिनर हो. जब विकेटकीपर हेलमेट लगाए बिना स्पिनर के खिलाफ विकेट से सटकर विकेटकीपिंग नहीं करते तो फिर मैं बल्लेबाजी कैसे कर सकता था.'


यह भी पढ़ें...


BAN vs SL: एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट की अपील क्यों की? शाकिब अल हसन ने बताया कारण