भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. इस रेस में पहले श्रीनिवासन के खास ब्रिजेश पटेल आगे चल रहे थे लेकिन अंतिम वक्त पर सौरभ गांगुली का नाम अब इस रेस में आगे बताए जाने लगा है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के नए सचिव और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष नियुक्त हो सकते हैं.


अध्यक्ष पद के लिए दाखिल करने की आखिरी तारीख आज है लेकिन इस बात की अब कम ही संभावना लग रही है कि चुनाव होंगे. ऐसे में गांगुली, शाह और धूमल के निर्विरोध चुने जा सकते हैं.
67 साल के बृजेश पटेल भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट, 311 वनडे खेल हैं और उनके पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है. गौरतलब है कि बीसीसीआई के विभिन्न पदों पर चुने जाने वाले नए अधिकारी 23 अक्तूबर को होने वाला सालाना आम बैठक के बाद अपने पद और जिम्मेदारी संभालेंगे.




67 साल के बृजेश पटेल भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, सौरभ गांगुली के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है. गौरतलब है कि बीसीसीआई के विभिन्न पदों पर चुने जाने वाले नए अधिकारी 23 अक्तूबर को होने वाला सालाना आम बैठक के बाद अपने पद और जिम्मेदारी संभालेंगे.

47 साल के गांगुली फिलहाल बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अध्यक्ष हैं. हाल ही में गांगुली को दूसरी बार सीएबी का अध्यक्ष चुना गया था. हालांकि गांगुली सिर्फ सितंबर 2020 तक बोर्ड के नए अध्यक्ष रहेंगे क्योंकि बीसीसीआई के नए संविधान के तहत उन्हें “कूलिंग ऑफ पीरियड” से गुजरना होगा.