Sri Lanka tour of Australia: श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को एक बड़ा झटका लगा. टीम के हेड कोच एंड्र्यू मैक्डॉनल्ड (Andrew McDonald) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद उन्हें 7 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया गया है. यानी श्रीलंका दौरे की शुरुआत में खिलाड़ियों को अपने कोच की मदद नहीं मिल पाएगी. फिलहाल असिस्टेंट कोच माइकल डी वेनुतो (Michael Di Venuto) को टीम की कमान दी गई है.


ऑस्ट्रेलियाई टी-20 स्क्वाड के श्रीलंका के लिए रवाना होने से एक दिन पहले 40 वर्षीय एंड्र्यू मैक्डोनल्ड की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्हें मेलबर्न में ही आइसोलेट कर दिया गया है. वह ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के पहले टी-20 मैच में टीम के साथ नहीं होंगे. हालांकि 8 जून को होने वाले दूसरे टी-20 से ठीक पहले वह अपनी टीम से जुड़ जाएंगे.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी कि हेड कोच एंड्र्यू मैक्डोनल्ड के टीम से दोबारा जुड़ने तक असिस्टेंट कोच माइकल डी वेनुतो ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम को कोच करेंगे.






ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा
ऑस्ट्रेलिया 7 से 11 जून के बीच श्रीलंका के साथ 3 टी20 मैच खेलेगी. इसके बाद 14 जून से 5 मैचों की वनडे सीरीज होगी. आखिरी वनडे 24 जून को खेला जाएगा. इसके बाद 29 जून से 12 जुलाई के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: इन 5 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट रहा 180 से भी ज्यादा, जानिए किस नंबर पर रहे दिनेश कार्तिक


Watch: धनश्री वर्मा के साथ जोस बटलर ने लगाए ठुमके, चहल ने दिए मजेदार रिएक्शन