भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 18 अक्टूबर को बेहद ही अहम बैठक बुलाई गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहा हैं कि इस बैठक में बीसीसीआई को नया अध्यक्ष मिल सकता है. अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व क्रिकेटर रोजर बन्नी (Roger Binny) का नाम सबसे आगे चल रहा है. लेकिन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दोबारा बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की उम्मीद नहीं छोड़ी है.


दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली दोबारा बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की रेस में बने हुए हैं. दरअसल, बीसीसीआई के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई है. इस बैठक में सौरव गांगुली को आईपीएल का चेयरमैन बनने का प्रस्ताव दिया गया. सौरव गांगुली ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से इंकार कर दिया.


रिपोर्ट में दावा हुआ है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर ही बने रहना चाहते है. सौरव गांगुली ने बाकी अधिकारियों से कहा है कि उन्हें रोजर बन्नी के खिलाफ चुनाव लड़ने दिया जाए. सौरव गांगुली ने मीटिंग में अपनी जीत का दावा भी किया है. 


आखिरी वक्त तक पलट सकती है बाजी


हालांकि अभी बीसीसीआई का अध्यक्ष नया अध्यक्ष तय होने में एक हफ्ते का वक्त बाकी है. इसलिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन एक बात तय है कि रोजर बन्नी को अब बीसीसीआई में कोई ना कोई पद जरूर मिलेगा.


इसके अलावा बीसीसीआई में ज्यादा बदलाव होने की संभावना कम ही है. जय शाह पहले की तरह बीसीसीआई सचिव के पद पर बने रह सकते हैं. राजीव शुक्ला के पास भी बीसीसीआई उपाध्यक्ष का पद रहेगा. अरुण धूमल को हालांकि आईपीएल का चेयरमैन बनाया जा सकता है. 


बता दें कि सौरव गांगुली अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे. सौरव गांगुली का कार्यकाल 9 महीने का ही था. लेकिन बीसीसीआई के संविधान का मामला सुप्रीम कोर्ट में होने की वजह से गांगुली तीन साल तक इस पद पर बने रहे.


अरुण सिंह धूमल होंगे IPL के नए चैयरमैन, बृजेश पटेल को करेंगे रिप्लेस; ये दिग्गज बनेगा BCCI का नया कोषाध्यक्ष