IPL Chairman: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा चैयरमैन बृजेश पटेल की जगह अरुण सिंह धूमल इस पोज़ीशन को संभालने के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दे रहे हैं. अरुण सिंह धूमल बीसीसीआई के मौजूदा कोषाध्यक्ष हैं. वहीं, अरुण सिंह धूमल की जगह आशीष शेलार बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं. बता दें कि आशीष शेलार मौजूदा वक़्त में मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष हैं.


चैयरमैन पद में क्यों होगा बदलाव


क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बृजेश पटेल को अपनी उम्र के चलते इस पद को छोड़ना पड़ रहा है. अगले साल बृजेश पटेल की उम्र 70 वर्ष हो जाएगी. बता दें कि कोविड काल के दौरान बृजेश पटेल ने बतौर आईपीएल अध्यक्ष बहुत ज़िम्मेदारियां संभालीं, जिसमें सबसे अहम कोविड के दौरान आधे आईपीएल का संस्करण यूएई में करवाना था.


गौरलतब है कि आईपीएल अध्यक्ष के अलावा बीसीसीआई में कई और पद रिक्त हैं, इन सभी पदों की आधिकारिक घोषणा 18 अक्टूबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कर दी जाएगी. इस मीटिंग में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद को लेकर भी घोषणा की जाएगी, जिसमें साफ हो जाएगा कि सौरव गांगुली अपना कार्यकाल जारी रखेंगे या फिर उनकी जगह रोजर बिन्नी को ये पद सौंप दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के कार्यकाल आगे बढ़ाने के लिए संबंधित सविंधान में संसोधन को हरी झंडी दे दी थी.  


कब होगा मिनी ऑक्शन


वहीं, आईपीएल के अगले संस्करण के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन को लेकर भी अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. पहले कहा गया था कि मिनी ऑक्शन दिसंबर में करवाए जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सभी फ्रेंचाइज़ी ने इस मिनी ऑक्शन के लिए तैयारी शुरु कर दी है. गौरतलब है कि साल के शुरुआत में ही आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था.


यह भी पढ़ें:


BCCI Elections: सौरव गांगुली रेस से बाहर! रोजर बिन्नी से लेकर जय शाह तक, मैदान में उतर सकते हैं ये दिग्गज


T20 World Cup: श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे के 11 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी, 20 ओवर में दिए 188 रन; 33 रन से मिली हार