Social Media Reactions On Prithvi Shaw: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. फिलहाल, दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, भारतीय प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए हैं.


सोशल मीडिया पर भड़के फैंस


पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर फैंस लगातार अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी हुई. वह पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन सीरीज के तीनों मैच में मुंबई के इस बल्लेबाज को खेलने का मौका नहीं मिला. इससे पहले रांची और लखनऊ टी20 मैच में भी पृथ्वी शॉ को बेंच पर बैठना पड़ा था.


































अहमदाबाद टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-


शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह


अहमदाबाद टी20 मैच के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-


फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर और ब्लेयर टिकनर


ये भी पढ़ें-


R Sridhar Autobiography: टीम इंडिया के पूर्व कोच ऋषभ पंत को टिप्स क्यों नहीं देना चाहते थे? ऑटोबायोग्राफी में किया खुलासा


IND VS NZ Score Live: भारत की बेहद खराब शुरुआत, एक बार फिर नाकाम रहे ईशान किशन