Sri Lanka Broke Indian Cricket Team Test Record: आईपीएल 2024 का रोमांच अपने चरम पर है और लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी टूर्नामेंट देखने में मशगूल हैं. लेकिन इसी बीच श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए टीम इंडिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया. श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला चैटोग्राम में खेल रही हैं. मैच के दो दिन पूरे हो चुके हैं और दूसरे ही दिन श्रीलंका ने टीम इंडिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. 


दरअसल श्रीलंका ने चैटोग्राम में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में 531 रन बोर्ड पर लगाए. इतना बड़ा स्कोर बनने के बावजूद भी श्रीलंका के लिए किसी भी खिलाड़ी ने शतकीय पारी नहीं खेली और इसी से उन्होंने भारत का रिकॉर्ड धराशाई कर दिया. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में बगैर शतक के एक पारी में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज था, जिसे अब श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया. 


आज से 48 साल पहले 1976 में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए मुकाबले में 9 विकेट पर 524 रनों का टोटल बनाया था. इस पारी में भारत के लिए किसी भी ने भी शतकीय पारी नहीं खेली थी. अब श्रीलंका 531 रनों के टोटल के साथ भारत से आगे निकल गई है. अब टेस्ट की एक पारी में बगैर शतक के सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज हो गया है. 


श्रीलंका की तरफ से भले ही किसी बैटर ने शतक न लगाया हो, लेकिन टीम के 6 बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. कुसल मेंडिस तो नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. मेंडिस ने 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रनों बनाए. खराब किस्मत के मारे मेंडिस 92 रन बनाकर रनआउट हो गए थे.


टेस्ट में बिना शतक के एक पारी में सबसे बड़ा टोटल 


श्रीलंका 531 रन बांग्लादेश के खिलाफ, 2024


भारत 524 रन (पारी घोषित,9 विकेट) न्यूजीलैंड के खिलाफ, 1976


ऑस्ट्रेलिया 520 रन (पारी घोषित, 7 विकेट) वेस्टइंडीज के खिलाफ, साल 2009


दक्षिण अफ्रीका 517 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, साल 1998


पाकिस्तान 500 (पारी घोषित,  8 विकेट) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, साल 1981


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: वापस आ गया सचिन और सहवाग जैसी बैटिंग करने वाला बल्लेबाज, CSK की अकेले लगा सकता है वाट