IPL history top 5 fastest delivery: आईपीएल शुरू से ही रनों की बारिश के लिए जाना जाता है, लेकिन हम उन तेज गेंदबाजों को कैसे भूल सकते हैं जिन्होंने अपनी गति से गेंदबाजी में आग लगा दी थी. इस लीग में कई ऐसे गेंदबाज रहें, जो बिजली की तरह गेंद फेंकते हैं, जिसे देखकर बल्लेबाज डर जाते हैं और दर्शक दंग रह जाते हैं.


इस साल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 वर्षीय मयंक यादव के रूप में एक छिपे हुए हीरे को खोज निकाला है, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका डेब्यू न सिर्फ शानदार रहा बल्कि हिस्टोरिकल भी बन गया.






आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड आज भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट के नाम है, जिन्होंने 2011 में 157.71 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन 157.3 किमी प्रति घंटे के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उनके बाद भारत के ही उमरान मलिक 157 किमी प्रति घंटे के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर एनरिक नोर्टजे 156.22 किमी प्रति घंटे के साथ हैं और पांचवें नंबर पर फिर से 156 किमी प्रति घंटे के साथ उमरान हैं. यानी कि टॉप पांच में फिलहाल मयंक यादव नहीं हैं. 


तो फिर मयंक यादव कौन से नंबर पर हैं?
लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए मयंक ने न सिर्फ ओपोजीशन टीम को परेशान किया. दरअसल, यह आईपीएल 2024 की अब तक की सबसे तेज गेंदों के चार्ट में भी शीर्ष पर पहुंच गया. उनकी 155.8 किमी प्रति घंटे की गेंद न केवल सीज़न की सबसे तेज़ गेंद थी, बल्कि इसने राजस्थान रॉयल्स के नंद्रे बर्गर के पिछले सर्वश्रेष्ठ 153 किमी प्रति घंटे के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. मयंक यादव अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में छठे नंबर पर आ गए हैं.


यह भी पढ़ें :


LSG vs PBKS: मयंक यादव की रफ्तार के फैन हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जानें लखनऊ के बॉलर को लेकर किसे किया मैसेज