Zimbabwe Cricket Team Captain: शनिवार को जिम्बाव्बे क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में टीम के नए कप्तान के नाम का एलान किया गया. दरअसल, जिम्बाव्बे क्रिकेट बोर्ड ऑलराउंडर सिकंदर रजा को टीम की कमान सौंपी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. लेकिन इसके लिए अगले माह से क्वॉलीफायर मुकाबले खेले जाएंगे. जिम्बाव्बे क्रिकेट टीम क्वॉलीफायर खेलने उतरेगी.


दररअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रहा था. जिसके बाद जिम्बाव्बे क्रिकेट में काफी बवाल मचा था. बहरहाल, अब इस टीम की नजर आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्लॉलीफाई करने पर है.


क्रेग इरविन की जगह लेंगे सिकंदर रजा


बहरहाल, सिकंदर रजा की अगुवाई में जिम्बाव्बे क्रिकेट टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाव्बे क्वॉलीफाइ कर पाता है या नहीं. वहीं, इससे पहले क्रेग इरविन जिम्बाव्बे क्रिकेट टीम के कप्तान थे, वह तीनों फॉर्मेट में कप्तान की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब क्रेग इरविन महज टेस्ट फॉर्मेट में टीम की अगुवाई करेंगे. इसके अलावा जिम्बाव्बे क्रिकेट बोर्ड ने कोच डेव हगटन का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया.


ऐसा रहा है सिकंदर रजा का करियर


वहीं, सिकंदर रजा के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 17 टेस्ट मैचों में जिम्बाव्बे का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट फॉर्मेट में सिकंदर रजा ने 35.97 की एवरेज से 1187 रन बनाए हैं. जबकि सिकंदर रजा ने 136 वनडे मैचों में 37.51 की एवरेज से 4089 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में सिकंदर रजा ने 7 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जिम्बाव्बे के लिए 71 टी20 मैचों में सिकंदर रजा ने 22.44 की एवरेज से 1436 रन बनाए हैं. इसके अलावा सिकंदर रजा ने आईपीएल के 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 27.8 की एवरेज से 139 रन बनाए हैं. साथ ही सिकंदर रजा ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रमशः 34, 85 और 42 विकेट चटकाए हैं.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli Birthday: विराट कोहली को बर्थडे विश करते हुए अनुष्का ने ऐसा क्या लिख दिया? इंटरनेट पर मची सनसनी


Virat Kohli Birthday: कोहली के बर्थडे पर ICC ने शेयर किया वीडियो, देखें द्रविड़ से लेकर शुभमन तक, किसने क्या कहा