IND vs SA ODIs Stats: वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने का अनुमान है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में परफॉर्मेंस लाजवाब रहा है और यह दोनों सेमीफाइनल की टिकट भी कंफर्म कर चुकी हैं.


भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच यह 91वां वनडे मैच होगा. इससे पहले हुए 90 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा हावी रहा है. प्रोटियाज टीम ने 50 मैच जीते हैं, जबकि टीम इंडिया के हिस्स महज 37 जीत आई है. तीन मैच बेनतीजा रहे हैं. इन 90 हेड टू हेड मुकाबलों में टॉप-10 स्टेट्स क्या हैं, जानें..



  • सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है. वानखेड़े में 25 अक्टूबर 2015 को हुए मैच में प्रोटियाज टीम ने भारत के खिलाफ 4 विकेट खोकर 438 रन जड़ डाले थे.

  • निम्नतम स्कोर: यह शर्मनाक रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है. भारतीय टीम 22 नवंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन वनडे में 91 रन पर सिमट गई थी.

  • सबसे बड़ी जीत: दक्षिण अफ्रीका ने अक्टूबर 2015 के वानखेड़े वनडे में टीम इंडिया को 214 रन से करारी शिकस्त दी थी.

  • सबसे करीबी जीत: 21 फरवरी 2010 को जयपुर वनडे में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एक रन से रोमांचक शिकस्त दी थी.

  • सबसे ज्यादा रन: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2001 रन जड़े हैं. वह भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों में 2000 रन का आकंड़ा छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

  • सर्वश्रेष्ठ पारी: यहां भी सचिन ही आगे हैं. उन्होंने फरवरी 2010 में हुए ग्वालियर वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंद पर 200 रन की नाबाद पारी खेली थी.

  • सबसे ज्यादा शतक: क्विंटन डिकॉक और एबी डिविलियर्स  भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचो में 6-6 शतक जमाकर इस मामले में नंबर-1 पॉजीशन पर हैं.

  • सबसे ज्यादा छक्के: यहां डिविलियर्स 41 छक्कों के साथ टॉप पर हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 32 मैचों में ये छक्के जड़े हैं.

  • सबसे ज्यादा विकेट: पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलॉक के खाते में भारत के खिलाफ 48 विकेट दर्ज हैं.

  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने सितंबर 1999 में नैरोबी में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में महज 6 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA: कोहली का विकेट नहीं ले पा रहे स्पिनर्स, मार्को यान्सिन पावरप्ले में बरपा रहे कहर; मैच से पहले 7 दिलचस्प फैक्ट