Sikandar Raza Records: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाव्बे को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन जिम्बाव्बे के क्रिकेटर सिकंदर रजा ने वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर सका. दरअसल, इस मुकाबले में सिकंदर रजा ने बतौर गेंदबाज 4 ओवर में 13 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. साथ ही सिकंदर रजा ने बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया. सिकंदर रजा ने 42 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े.


ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने सिकंदर रजा


दरअसल, सिकंदर रजा ने पिछले 5 टी20 मुकाबले में हर बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा बतौर गेंदबाज कम से कम 2 विकेट झटके हैं. आज तक इससे पहले टी20 इतिहास में ऐसा किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था, लेकिन सिकंदर रजा ने कर दिखाया. यह सिलसिला शुरू हुआ था रवांडा के खिलाफ मुकाबले से. इस मुकाबले में सिकंदर रजा ने 36 गेंदों पर 58 रन बनाए थे. जबकि गेंदबाजी में 3 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद नाइजीरिया के खिलाफ 37 गेंदों पर 65 रन बनाए, और गेंदबाजी में 13 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया.


बदस्तूर जारी है सिकंदर रजा का शानदार फॉर्म...


फिर केन्या के खिलाफ मुकाबले में सिकंदर रजा ने 48 गेंदों पर 82 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में 21 रन देकर 2 विकेट झटके. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में इस ऑलराउंडर ने 42 गेंदों पर 65 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 28 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. वहीं, आज श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंदों पर 65 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. इस तरह सिकंदर रजा ने पिछले 5 टी20 मैचों में हर बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया, साथ ही मैच में कम से कम 2 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


Prakhar Chaturvedi: जानें कौन हैं भारत के 'ब्रायन लारा' प्रखर चतुर्वेदी? जिसने बना डाले नॉटआउट 404 रन


MSD: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए MS Dhoni को मिला निमंत्रण