Shreyas Iyer & Dhanashree Verma: आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम उस समय बड़ा झटका लगा था, जब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर बैक इंजरी की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए. अब अय्यर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी की फोटो में दिखाई दी जो धनश्री ने 8 अप्रैल को पोस्ट की थी.


भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर होने के साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. उनके लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में जो फोटो पोस्ट की गई है उसमें वह श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर के अलावा श्रेयस अय्यर के साथ भी दिखाई दी हैं.






रमजान के मौके पर तीनों ही अपने एक दोस्त के यहां इफ्तार पार्टी में शामिल होने अपने अन्य दोस्तों के वहां पहुंचे थे. इससे पहले भी धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर को कई बार एक साथ पहले भी देखा जा चुका है, जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर फैंस इस फोटो के सामने आने के बाद लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


















श्रेयस अय्यर आईपीएल के साथ WTC फाइनल से भी हैं बाहर


अय्यर को लेकर बात की जाए तो वह आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर होने के साथ जून महीने की शुरुआत में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. अय्यर इस साल पीठ में दर्द की समस्या से जूझते हुए दिखाई दिए हैं, जिसके चलते अब उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया है और ऐसे में उनके लगभग 3 महीने तक मैदान से बाहर रहने की उम्मीद की जा रही है.


 


यह भी पढ़ें...


NZ vs SL: वनडे-टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में भी श्रीलंका को हराया, रोमांचक रहा तीसरा मुकाबला; टिम सीफर्ट चमके