IPL 2023 Sanju Samson: आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला बिल्कुल भी बोला नहीं है. वह लगातार तीसरे मैच में भी फ्लॉप साबित हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में दिल्ली के पृथ्वी शॉ तीन गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए. उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया लेकिन इस विकेट का श्रेय कप्तान संजू सैमसन को भी उतना ही मिलना चाहिए, जितना की ट्रेंट बोल्ट को.


दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने विकेटकीपिंग के दौरान एक बेहतरीन कैच लेकर पृथ्वी शॉ को आउट हो कर दिया है. संजू सैमसन के इस कैच का वीडियो आईपीएल के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है. 


संजू ने लिया पृथ्वी का जबरदस्त कैच


बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी शॉ को एक इन स्विंग गेंद फेंकी, जो मीडिल लाइन से अंदर की ओर आ रही थी. उस गेंद को पृथ्वी ने ऑन साइड पर फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन वो ठीक टाइमिंग नहीं कर पाए, जिसकी वजह से बल्ले का किनारा लगा और गेंद पीछे चली गई. ये गेंद विकेटकीपर और स्लिप के बीच से जा रही थी और जमीन पर टकराने ही वाली थी, लेकिन तभी संजू सैमसन का एक हाथ बीच में आ गया और उन्होंने एक जबरदस्त कैच पकड़ लिया. संजू के इस जबरदस्त कैच के बदौलत राजस्थान रॉयल्स को पृथ्वी शॉ का विकेट मिल गया.



ट्रेंट बोल्ट ने उसकी अगली गेंद पर ही उसी तरह की गेंद फेंकी और मनीष पांडे को पहली गेंद पर पवेलियन वापस भेज दिया. इस मैच की बात करें तो गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन बटलर और जायसवाल ने मिलकर ऐसी पारियां खेली की टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 तक पहुंच गया. 200 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही. दिल्ली ने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए, जबकि पॉवरप्ले खत्म होते-होते दिल्ली के 3 विकेट गिर गए और स्कोर सिर्फ 38 रन था. 


यह भी पढ़ें: MI vs CSK: रोहित शर्मा दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को IPL 2023 की पहली जीत, CSK खिलाफ ऐसे हैं हिटमैन के आंकड़े