Shoaib Malik: पाकिस्तान के वेटरन खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने आज होने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 WC Final) से पहले एक 13 साल पुराना किस्सा सुनाया है. यह किस्सा पाकिस्तान के पहले टी20 वर्ल्ड कप जीत से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तान ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो कप्तान यूनिस खान ने उन्हें ट्रॉफी थमा दी थी. यहां खास बात यह रही कि यह किस्सा सुनाते-सुनाते शोएब मलिक की आंखों से आंसू निकल पड़े.


2009 के फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका ने महज 139 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पाक टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था. ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने 40 गेंद पर 54 रन और शोएब मलिक ने 22 गेंद पर 24 रन की नाबाद पारी खेली थी. मैच जीतने के बाद जब ट्रॉफी उठाने का वक्त आया तो कप्तान यूनिस खान ने ट्रॉफी लेकर शोएब मलिक को थमा दी थी. इसी का जिक्र शोएब मलिक ने किया है.


'यूनिस खान ने मुझे बुलाया और..'
शोएब मलिक ने 'ए-स्पोर्ट्स' पर कहा, 'जब हम 2009 में वर्ल्ड कप जीते तो यूनिस खान ने मुझे बुलाया और कहा इस ट्रॉफी को तुम पकड़ो. और यह मेरे लिए बेहद स्पेशल मोमेंट था.' शोएब यह बात बताते-बताते ही रोने लगे. उन्हें नेपकिन से अपने आंसू पोछने पड़े. इस दौरान पेनल में वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गज भी बैठे हुए थे.






17 साल बाद जीता था वर्ल्ड कप
पाकिस्तान के लिए 2009 का वर्ल्ड कप जीतना बेहद अहम था. दरअसल, 2007 में भी वह बेहद करीब से वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गए थे. 1999 वनडे वर्ल्ड कप में भी वह रनर-अप रहे थे. ऐसे में 1992 के बाद जब 17 साल बाद पाकिस्तान को ट्रॉफी मिली तो पूरे देश में जमकर जश्न मनाया गया था.


यह भी पढ़ें...


ENG vs PAK: अब तक 28 बार हुई है इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े