PAK vs ENG T20 WC Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण खतरे में दिखाई दे रहा है. मेलबर्न में फिलहाल हल्की बारिश हो रही है लेकिन पूरे शहर को काले बादलों ने घेर रखा है. लगातार फाइनल मैच के दौरान बारिश को लेकर बातें हो रही हैं और क्रिकेट फैंस मौसम में सुधार होने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि मेलबर्न का मौसम सुधरता नहीं दिखाई दे रहा है और ऐसा लग रहा है कि फाइनल मैच को रिजर्व डे में ले जाना पड़ेगा.


शाम को लगातार बारिश होने की है संभावना


भले ही मेलबर्न में आज की सुबह धूप निकली थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद बादलों ने शहर को घेरना शुरू कर दिया और अब हल्की बारिश भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शाम को 5:30 बजे से लगातार बारिश हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होनी है और यदि शुरुआत होने से डेढ़ घंटे पहले ही बारिश शुरू हो गई तो मैच का समय पर शुरू हो पाना संभव नहीं होगा. यदि बारिश लगातार होती रही तो मैच का आयोजन करवाना ही संभव नहीं हो पाएगा.


सोमवार है रिजर्व डे


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बारिश से निपटने के लिए मैच में डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय जोड़ दिया है जिसका इस्तेमाल आज किया जा सकेगा. हालांकि आज बारिश के कारण मैच ही नहीं हो पाया तो फिर सोमवार को मैच कराया जाएगा. सोमवार के लिए आस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 3:00 बजे का समय रखा गया है और साथ ही इसमें 2 घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया गया है. हालांकि सोमवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है और ऐसे में दोनों ही दिन मैच का आयोजन कर पाना टूर्नामेंट के आयोजकों के लिए बड़ी चुनौती होगी.


यह भी पढ़ें:


T20 WC Final: भारत की तरह पाकिस्तान से नहीं मिलेगा वॉकओवर, शोएब अख्तर ने दी इंग्लैंड को चेतावनी