Shoaib Akhtar on Virat kohli: एक वक्त था जब विराट कोहली (Virat kohli) के बल्ले से लगातार शतक निकलते थे. हालत यह थी कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह तक कहने लगे थे कि विराट शायद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. हालांकि इसके बाद विराट के बल्ले पर ग्रहण सा लगा और उन्हें शतक बनाए 1000 से ज्यादा दिन बीत गए. अब जब लंबे अरसे बाद विराट के बल्ले से शतक निकला है तो एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या विराट अब भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी इस बहस में अपनी बात रखी है.


अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर विराट और सचिन के शतकों के अंतर को दिखाते हुए कहा, 'ध्यान रहे कि ये 30 शतक आपको निचोड़ के छोड़ेंगी. लेकिन आप हिम्मत मत हारना क्योंकि आप एक सर्वकालिक महान बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. आप बस खुद को आगे बढ़ाते रहें.' 


सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं. वहीं, विराट कोहली फिलहाल 71 शतक बना चुके हैं. शोएब अख्तर कहते हैं, 'मैं हमेशा यह कहता आया हूं कि विराट कोहली एक सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं. लेकिन अगले 29 शतक उनके लिए एक बेहद मुश्किल सफर है. क्योंकि उन्होंने 70 से 71वें शतक तक पहुंचने में लंबा वक्त लगा दिया.'


1020 दिन बाद आया शतक
विराट कोहली लंबे अरसे से आउट ऑफ फॉर्म थे. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका बल्ला रन नहीं उगल पा रहा था. लेकिन इस एशिया कप में उन्होंने एक के बाद एक अच्छी पारियां खेली. अफगानिस्तान के खिलाफ तो उन्होंने दमदार शतक भी जड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे 1020 दिन बाद उनका यह शतक लगा. अब विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और फिर टी20 वर्ल्ड कप में अपना दम दिखाएंगे.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup: वार्म-अप मैचों का शेड्यूल आया सामने, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया; जानिए कब खेले जाएंगे ये मुकाबले


Rizwan T2OI Records: एक साल में 100 चौकों से लेकर 1000+ रन तक, नंबर वन बल्लेबाज रिजवान के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड