Ajay Ratra On Shivam Mavi: आईपीएल ऑक्शन 2023 में शिवम मावी (Shivam Mavi) को भारी-भरकम राशि मिली. शिवम मावी को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 6 करोड़ रूपए में खरीदा. वहीं, इसके अलावा इस युवा तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन क्या यह तेज गेंदबाज उम्मीदों पर खरा-उतर पाएगा? बहरहाल, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश की टीम में शिवम मावी के कोच अजय रत्रा (Ajay Ratra) ने बड़ा बयान दिया है.


कोच ने बताया क्या है शिवम मावी की खासियत?


पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के कोच अजय रत्रा का मानना है कि लगातार सही जगह पर गेंद डालना शिवम मावी की सबसे बड़ी खासियत है. शिवम मावी कई घंटों तक लगातार एक जगह पर गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. इसके अलावा यह तेज गेंदबाज तेज गेंद के साथ-साथ बेहतरीन यॉर्कर कर सकता है. अजय रत्रा कहते हैं कि शिवम मावी ने स्लोअर गेंद पर भी काफी काम किया है. वह अच्छी लेंथ पर धीमी गेंद कर सकता है. साथ ही शिवम मावी की फिटनेस पहले से काफी बेहतर हो गई है.


'शिवम मावी 150 किमी प्रतिघंटा वाले गेंदबाजी नहीं, लेकिन...'


अजय रत्रा का मानना है कि शिवम मावी 150 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड पर गेंद नहीं फेंक सकता है, लेकिन 140 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड पर वह लगातार गेंद कर सकता है. इसके अलावा शिवम मावी में अच्छी स्पीड के साथ सही लेंथ पर गेंद करने की काबिलियत है. गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिवम मावी को 7.25 करोड़ रूपए में खरीदा था, लेकिन इस साल रिटेन नहीं किया था. जिसके बाद आईपीएल ऑक्शन 2023 में गुजरात टाइटंस ने शिवम मावी को 6 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा.


ये भी पढ़ें-


Indian Team New Coach: टीम इंडिया के कोच पद से होगी राहुल द्रविड़ की छुट्टी, विदेशी कोच की तलाश में जुटा बीसीसीआई


Rohit Sharma on Insta: रोहित शर्मा ने वाइफ के साथ शेयर किया फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट