Ravi Ashwin On Mehidy Hasan: भारतीय खिलाड़ी रवि अश्विन का टेस्ट रिकार्ड शानदार है. इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. रवि अश्विन टेस्ट क्रिकेट करियर में 5 शतक लगा चुके हैं. वहीं, पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में नाबाद 42 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रवि अश्विन के नाबाद 42 रनों की काफी तारीफ हुई. बहरहाल, रवि अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर बताया कि ढ़ाका टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज और लिटन दास ने उन्हें किस तरह उकसाने की कोशिश की?


'बांग्लादेशी खिलाड़ी ने मेरे से कहा वेलकम अश्विन भाई...'


रवि अश्विन ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज और लिटन दास पूल में स्विमिंग कर रहे थे. मैं उस वक्त सोच रहा था कि क्या दोनो खिलाड़ी मुझे चिढ़ा रहे हैं या फिर बंगाली भाषा में कुछ कह रहे हैं? हालांकि, इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि दोनों काफी अच्छे इंसान हैं. दरअसल, बांग्लादेशी खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज और लिटन दास ने मुझे कहा कि वेलकम अश्विन भाई... साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के विकेट आउट होने के बाद मुझे लगा कि बल्लेबाजी करने के लिए आप आओगे, लेकिन नाइट वाचमैन के तौर पर आप बल्लेबाजी करने नहीं आए.


'दोनों ने मुझे स्लेज करने की कोशिश की'


रवि अश्विन कहते हैं कि मेहदी हसन मिराज और लिटन दास ने कहा कि आप आज बल्लेबाजी करने नहीं आए, लेकिन कल बल्लेबाजी करने जरूर आओगे. इस मैच के लिहाज से आपका विकेट काफी अहम है. हालांकि, इसके बाद उन्होंने मुझे स्लेज करने की कोशिश की. जिसके बाद मैंने रिप्लाई दिया कि एतिहासिक टेस्ट जीत पर बधाई... यह बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए एतिहासिक टेस्ट जीत है. भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि उस वक्त हमारी टीम 45 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. रवि अश्विन के मुताबिक, उन्होंने मेहदी हसन मिराज से कहा कि चौथी पारी में कोई भी टार्गेट आसान नहीं होता है.


ये भी पढ़ें-


Kane Williamson Double Century: केन विलियमसन के दोहरे शतक से मैच पर न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत, जानें ताजा अपडेट


IND vs SL T20I Head to Head: भारत-श्रीलंका के बीच किसका पलड़ा है भारी, सर्वाधिक रन से लेकर जानें सब कुछ