India vs Zimbabwe: टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है. यहां केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 18 अगस्त से खेली जाएगी. वहीं इस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी वापसी कर रहे हैं. वहीं उनकी वापसी पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है.


आसान नहीं होगी चाहर की वापसी
भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने दीपक चाहर की वापसी को लेकर कहा कि उनकी वापसी आसान नहीं होगी. वह चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. टीम मैनेजमेंट को दीपक चाहर पर ध्यान देना चाहिए. इतने लंबे ब्रेक के बाद वापसी करना आसान नहीं होता है. मुझे यकीन है कि टीम मैनेजमेंट को पता होगा कि उनका कब इस्तेमाल करना है. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. दीपक चाहर ने भारत के लिए अबतक कुल 7 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिनमें उन्होंने वनडे में 7 और टी20 में 26 विकेट हासिल किए हैं.


शाहबाज अहमद भी हुए टीम में शामिल
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शाहबाज अहमद को वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया है. सुंदर चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. शाहबाज घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. वे पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:


IND vs ZIM: टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुए शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर की जगह मिला मौका


ENG vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए घोषित की अपनी Playing XI